मुजफ्फरपुर: जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और दोपहर के समय तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इसी के मद्देनज़र मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 12 मई से 17 मई तक जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
12 मई से 17 मई तक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि 11:30 बजे तक ही चलेंगे#Muzaffarpur #School pic.twitter.com/jhwpDK0UbN
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) May 11, 2025
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोपहर के समय गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है, ताकि बच्चों को लू और अन्य गर्मी संबंधी बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है। साथ ही, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों – वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
प्रशासन की ओर से यह कदम बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों को तेज धूप में बाहर भेजने से परहेज करें।