नई दिल्ली — नियंत्रण रेखा पर हाल ही में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत और इजरायल के बीच रक्षा सहयोग को लेकर नई रणनीतिक दिशा में बातचीत हुई है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आमिर बाराम ने भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से टेलीफोन पर संवाद कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारत को बधाई दी।

बाराम ने भारत को आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही न्यायोचित लड़ाई में इजरायल पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की और इसे क्षेत्रीय शांति की दिशा में निर्णायक कदम बताया।

इस बातचीत में दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। संयुक्त रक्षा उत्पादन, उन्नत तकनीक, प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर विशेष ज़ोर दिया गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी रणनीतिक स्थिति को भी मजबूत किया है। इस संवाद से भारत और इजरायल के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की संभावना है।

भारत और इजरायल के रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं, और दोनों देश लगातार संयुक्त अभ्यास, तकनीकी सहयोग और आतंकवाद विरोधी अभियानों में मिलकर काम कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह की उच्च स्तरीय बातचीत से भारत को वैश्विक मंच पर सुरक्षा साझेदारों का और मजबूत समर्थन मिल रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD