बिहार की राजधानी पटना में महिला यात्रियों के लिए एक नई पहल के तहत लेडीज़ स्पेशल पिंक बस सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना से 6 जिलों को जोड़ने वाली इस सेवा की शुरुआत करते हुए कुल 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई। इस सेवा का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव देना है।

पहले दिन 250 से अधिक महिला यात्रियों ने किया सफर

सेवा के पहले ही दिन पटना की सड़कों पर इन बसों में 250 से ज्यादा महिला यात्रियों ने सफर किया। विशेष रूप से गांधी मैदान से चार पिंक बसों की शुरुआत हुई, जबकि एक बस एनआईटी पटना से चलकर कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक गई।

कम किराया, ज्यादा सुविधा

इन पिंक बसों का किराया बेहद किफायती रखा गया है। न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 25 रुपये निर्धारित किया गया है, जिससे महिलाओं को सफर में आर्थिक बोझ महसूस न हो। मसलन, गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन तक की दूरी तय करने में अधिकतम 25 रुपये खर्च होंगे।

महिलाओं की सुरक्षा है प्राथमिकता

इन पिंक बसों को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। हर बस में GPS ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी पैनिक बटन, CCTV कैमरा, और महिलाओं के लिए महिला कंडक्टर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मौजूद है।

सीएनजी से चलने वाली बसें, बैठने के लिए आरामदायक सीटें

ये सभी बसें सीएनजी से चलती हैं जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी झलकती है। प्रत्येक बस में 22 आरामदायक सीटें हैं, जिन पर यात्रा करना सुविधाजनक और सुरक्षित है।

ये हैं पिंक बस सेवा के प्रमुख रूट
1. गांधी मैदान से बाबा चौक
(पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर, वीमेंस कॉलेज, सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, पटेल नगर होते हुए)
2. गांधी मैदान से कुर्जी तक
(इनकम टैक्स, वीमेंस कॉलेज, म्यूजियम, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्रा, पी एंड एम मॉल होते हुए)
3. एनआईटी पटना से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड
(गांधी मैदान, पटना स्टेशन, कॉलोनी मोड़ होते हुए)
4. कारगिल चौक से दानापुर तक
(बिस्कोमान, दूरदर्शन, डाकबंगला, वीमेंस कॉलेज, म्यूजियम, सचिवालय, चिड़ियाघर, आईजीआईएमएस, आशियाना, गोला रोड, सगुना मोड़ होते हुए)
5. कारगिल चौक से पटना एम्स तक
(डाकबंगला, तारामंडल, आर ब्लॉक, अनीसाबाद, महावीर कैंसर अस्पताल, फुलवारी शरीफ, एम्स तक)

आने वाले चरण में जुड़ेंगे और इलाके

प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि आगे के चरणों में राजेंद्रनगर, हनुमान नगर जैसे अन्य इलाकों को भी इस पिंक बस सेवा से जोड़ा जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD