MUZAFFARPUR : दिनांक 18 मई 2025 को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट मुजफ्फरपुर द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई, जिसमें उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी के साथ प्रधान आरक्षी शम्भूनाथ साह, आरक्षी लालबाबू खान एवं आरक्षी स्वेता लोधी शामिल थीं।

इस टीम द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 एवं 02 पर गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोपहर लगभग 1 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर गाड़ी संख्या 15549 के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई। जांच में उस व्यक्ति के पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए।

पूछताछ में उसने अपनी पहचान अनिल महतो (उम्र 42 वर्ष), पिता – स्व. कैलाश महतो, निवासी – ग्राम तीनपहाड़, थाना – तीनपहाड़, जिला – साहेबगंज (झारखंड) के रूप में बताई। पकड़े गए आरोपी को उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी द्वारा एक लिखित शिकायत के साथ जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया।

जीआरपी द्वारा इस मामले में कांड संख्या 110/25, दिनांक 18/05/2025 के तहत BNS 2023 की धारा 317(4) एवं 317(5) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹55,000 बताई जा रही है। वहीं पीड़ित यात्री को मोबाइल सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।

इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD