कानपुर के स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल एक बार फिर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में यू-ट्यूब पर जारी किए गए एक कॉमेडी शो ‘जय हिन्द’ में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और बिहारवासियों को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर नाराजगी की लहर फैल गई है।
VIDEO
'बिहार' कोई मनोरंजन का चीज़ नहीं है कि जब मन करे बिहार बोलकर अपने ऑडिएंस को मनोरंजन करवा दिये….आपको तुरंत मांफी मांगनी चाहिए !#HarshGujral #Bihar pic.twitter.com/yDh2y9QlHB
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) May 20, 2025
अपने शो में हर्ष ने बिहार को लेकर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि “बिहार में लोग ब्लैकआउट देखने बाहर निकलते हैं… अंधेरे को अपने अस्तित्व पर शक हो गया।” इसके अलावा भी कई ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया जो दर्शकों को नागवार गुज़रे।
गौरतलब है कि हर्ष गुजराल का अगला लाइव शो 7 जून को पटना में प्रस्तावित है, जिसके टिकट अभी बिक रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस शो को रद्द करने या बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने उनके वीडियो क्लिप शेयर कर विरोध जताया है।
हर्ष गुजराल 23 मई से 26 जुलाई के बीच ‘जो बोलता है, वही होता है’ नामक टूर के तहत 22 शहरों में परफॉर्म करने जा रहे हैं, जिसमें पटना का शो भी शामिल है।
यह पहला मौका नहीं है जब हर्ष गुजराल विवादों में आए हों। इससे पहले भी महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियों और एक कॉमेडी शो में अश्लील मजाक को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ और ‘द एस्केप रूम’ जैसे शो में उनकी अश्लीलता को लेकर विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने कुछ वीडियो डिलीट भी किए।
फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नज़र आ चुके गुजराल, अब फिर से विवादों में हैं। देखना यह है कि पटना शो पर उठे विरोध के बाद आयोजकों की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।