मुजफ्फरपुर में 26 से 28 मई तक चलने वाले आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक विशेष अभियान (Special Drive) चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्तरीय अधिकारियों तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
प्रखंडवार लक्ष्य और तैनाती की समीक्षा
बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंडों के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रखंडवार की गई तैयारियों की फीडबैक भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सभी बीडीओ को आदेश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रों में स्थलवार कर्मियों की तैनाती की पुख्ता व्यवस्था करें ताकि अभियान में किसी प्रकार की बाधा न आए।
डोर-टू-डोर अभियान और विशेष समूहों पर फोकस
डीएम ने निर्देश दिया कि विकास मित्र विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में डोर-टू-डोर भ्रमण करें और छूटे हुए परिवारों को इस योजना से जोड़ें।
CWC और VLE को स्थानीय स्कूलों में बैठकर बच्चों और उनके परिवारजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
पंचायत स्तर पर भी तैयारी
प्रत्येक पंचायत में कार्यपालक सहायक को बैठाकर कार्ड बनाए जाएंगे। राशन डीलरों को भी अपने-अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं अपने आयुष्मान कार्ड निकटतम केंद्र से बनवा लें और जरूरतमंदों को इसके लिए प्रेरित करें।
मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग की होगी सख्त व्यवस्था
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन शाम 5 बजे तक कार्य की रिपोर्टिंग करें। साथ ही प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड के अंतर्गत केंद्रों का भ्रमण कर टारगेट पूरा करने की जिम्मेदारी निभाएं।
रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया प्रतिदिन की जाएगी ताकि अभियान में तेजी लाई जा सके और कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए।