भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की आज (1 मार्च) वतन वापसी होगी. पाकिस्तान ने उन्हें बुधवार को हिरासत में लिया था. तब से ही सारा देश उनकी वापसी की कामना कर रहा है. आम नागरिकों से लेकर सेलिब्रिटी तक सब अभिनंदन के शौर्य को सलाम कर रहे हैं. गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान से लेकर बबीता फोगाट तक अनेक खिलाड़ियों ने अभिनंदन के बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किए. देशवासियों की दुआएं रंग लाईं और पाकिस्तान इस बहादुर विंग कमांडर को भारत को सौंपने को तैयार हो गया.
बबीता फोगाट ने गुरुवार (28 फरवरी) को विंग कमांडर का अभिनंदन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मिग-21 से एफ-16 उड़ाऊं… तब अभिनंदन नाम कहाऊं! बबीता ने इससे पहले 27 फरवरी को ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं. उनके साथ किए जा रहे व्यवहार ने विचलित कर दिया है. उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जाए. सरकार से ये मांग है कि उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.’
भारत को कुश्ती में अनेक मेडल दिला चुकीं बबीता ने भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भी सेना को सलाम किया था. उन्होंने 25 फरवरी को ट्वीट किया था, ‘ये हुई ना बात! हमारी सेना ने सुबह सुबह ये न्यूज देकर दिल कर दिया. मैं अपनी वायु सेना को सलाम करती हूं. जय हिंद जय भारत.’
मिग-21 से एफ-16 उड़ाऊँ ….
तब अभिनंदन नाम कहाऊं !!!! … 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 28, 2019
विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूँ।
उनके साथ किये जा रहे व्यवहार ने विचलित कर दिया है। उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जाए। सरकार से ये मांग है कि उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। pic.twitter.com/WWBCn2eOCO
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2019
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अभिनंदन को सलाम करते हुए ट्वीट किया, ‘बंदी बनकर भी वे निडर हैं. सर ऊंचा कर दिया है. फिलहाल उम्मीद नहीं कर सकता हूं कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. जल्दी ही सकुशल वापसी की उम्मीद करता हूं.’
#WelcomebackAbhinanadan Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/YuNGAy4IfJ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 1, 2019
इससे पहले 27 फरवरी को गौतम गंभीर ने मेजर गौरव आर्य (रिटायर्ड) के ट्वीट को रीट्वीट किया था. इसमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा था, ‘इस तस्वीर को याद रखिए. इसे दिलोदिमाग में बसा भी लीजिए. यह आपका बेटा है. यह आपका भाई है. यह आपका दोस्तत है. यह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. इन्होंने हमारे लिए अपना खून बहाया है. कभी माफ मत करना. कभी मत भूलना.’
Remember this image. Burn it into your mind. Tattoo it on your soul. This is your son. This is your brother. This is your friend. This is Wing Commander Abhinandan of @IAF_MCC. He bleeds for us. Never forgive. Never forget. #BringBackAbhinandan pic.twitter.com/r055mtUVWN
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) February 27, 2019
इरफान पठान ने भी ट्वीट कर अभिनंदन के शौर्य की तारीफ करते उनकी रिहाई की कामना भी की. उन्होंने लिखा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो देखते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. उनको देखकर पता चलता है कि आप बिना शोरशराबे के भी बेहद मजबूत हो सकते हैं. उनकी वापसी की दुआ कर रहा हूं.’
Our brave pilot #Abhinanadan after having ejected on d other side of d boarder n being in thr captivity is back home.We r proud of u n all our armed https://t.co/Ify1t0VAmt dis escalated situation between d2 countries,also would like 2 recognize d humanitarian gesture #JaiHind
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 1, 2019
Input : Zee News