वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान दो दिन के बाद देश लौट आए. बुधवार को वह पाकिस्‍तानी विमान को उड़ाने के कारण पीओके में चले गए थे. यहां उनका विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इसके बाद उन्‍हें पाकिस्‍तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में बढ़ते दबाव के कारण उन्‍हें विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजना पड़ा. शुक्रवार रात 9 बजे वह बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में पहुंचे. उनकी सकुशल वतन वापसी पर वायुसेना ने विस्‍तृत बातचीत से मना कर दिया.

उनकी रिहाई पर एयरवाइस मार्शल आर जी कपूर ने कहा, अभी अभी हमें विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपा गया है. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन बर्द्धमान भारत आए हैं. उन्‍होंने कहा, हम अपने पायलट को वापस पाकर खुश हैं. प्र‍क्र‍ि‍या के तहत पाकिस्‍तान ने विंग कमांडर को वापस सौंपा. अब हम उनके मेडिकल चैकअप के बाद ही कुछ कह सकेंगे.

नीली कोट, ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पहने अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर की. शून्य रेखा भारत-पाकिस्तान की जमीनी सीमा का प्रतीक है.

abhinandan

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के भारतीय सीमा में पहुंचने के बाद वायु सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार रात कहा कि हम उनकी वापसी से खुश हैं. वायु सेना के उपप्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा कि पायलट की विस्तृत मेडिकल जांच कराई जाएगी क्योंकि करीब तीन दिन तक पाकिस्तान की हिरासत में रहने के दौरान वह काफी तनाव से गुजरे हैं. एयर वाइस मार्शल ने मीडिया के किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया.

Input : Zee News

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.