मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 32 किलोमीटर दूर स्थित भोजपुर मंदिर देश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक है। एक पहाड़ी पर बना हुआ यह अधूरा शिव मंदिर भोजपुर शिव मंदिर और भोजेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज ने कराया था। इस मंदिर की विशेषता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई 18 फीट है जो कि देश के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है। इस शिवलिंग का निर्माण सिर्फ एक ही पत्थर से किया गया है जिसके कारण यह विश्व का एक मात्र ऐसा शिवलिंग है।
इस शिव मंदिर का निर्माण अधूरा है बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में ही किया गया था। लेकिन सुबह हो जाने के कारण इसकी छत का काम पूरा नहीं हो सका। इस मंदिर का निर्माण भारत में इस्लाम के आगमन से पहले का है। और यह भारत की सबसे पहली गुम्बदीय छत वाली इमारत भी है। इस मंदिर का दरवाजा भी किसी भी हिंदू इमारत के दरवाजे से बड़ा है। साथ ही इस मंदिर के निर्माण में 40 फीट की ऊंचाई वाले 4 स्तंभ लगे हुए हैं। गर्भगृह की अधूरी छत भी इन खंभों के सहारे टिकी हुई है। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से यह मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
Input : Dainik Bhaskar