होली बाद परदेश जाने वाले यात्रियों को यदि नियमित ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रही है तो स्पेशल ट्रेनों में भी आरक्षण की स्थिति देख लें। कई स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित सीटें खाली हैं। इसके अलावे बराैनी से शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर होकर दिल्ली आदि जाने वाली भी कई स्पेशल ट्रेनें हैं। वहीं पटना से भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे कर रहा है। इन ट्रेनों में आसानी से बर्थ मिल सकती है। दरअसल, होली बाद बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ जाती है, ऐसे में नियमित ट्रेनों में आरक्षण मिलना संभव नहीं है। ऐसे में आप स्पेशल ट्रेनों में यदि आरक्षण कराएं तो संभव है कि आरक्षित सीट आपको मिल जाए। हालांकि रेलवे ने हाेली बाद 23 मार्च तक बरौनी से मुजफ्फरपुर होकर एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है। यह ट्रेन बरौनी से खुलकर अगले दिन नई दिल्ली पहुंचती हैं। इसके अलावे बरौनी व पटना से कई अन्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।
बैरिया से दिल्ली के लिए चलती हैं दो दर्जन बसें
यदि आपको नियमित व स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है तो बस भी विकल्प है। दिल्ली जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड से दो दर्जन से अधिक निजी बसें दिल्ली के लिए प्रतिदिन खुलती हैं। इसके अलावे बैरिया गोलंबर से पथ परिवहन निगम की तीन बसे दिल्ली के लिए खुलती है। इन बसों से दिल्ली जाने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड में टिकट उपलब्ध है।
Input : Dainik Bhaskar