बिहार एनडीए में सीटों के एलान के बाद अब नाराजगी का दौर भी शुरू हो गया है. गिरिराज सिंह को गुस्सा आ गया है. दरअसल, नवादा सीट लोजपा के खाते में जाने से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिये हैं. जाहिर है कि गिरिराज सिंह अभी नवादा से सांसद हैं. लेकिन अब नवादा लोकसभा सीट से एलजेपी सांसद वीणा देवी चुनाव लड़ने जा रही हैं. सीटों के फैसले में नवादा सीट एलजेपी के खाते में चली गई है.
नवादा की सीट एलजेपी और अपनी सीट के बदल दिए जाने के बाद गिरिराज सिंह का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपनी इस बात से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत भी करा दिया है. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि किसी केन्द्रीय मंत्री की सीट नहीं बदली गयी है. सिर्फ उनकी सीट बदली जा रही है.
पिछली बार वे बेगूसराय से चुनाव लड़ना चाहते थे तो उन्हें नवादा भेज दिया गया. अब वे नवादा के जनप्रतिनिधि हैं और वहां से फिर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो नवादा लोजपा को दे दिया गया. हालांकि पार्टी के वरीय नेता के अनुसार गिरिराज सिंह की कोई नाराजगी नहीं है.
गिरिराज के बेगूसराय व शाहनवाज के अररिया से लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सीट नवादा लोजपा को गई है. चर्चा है कि गिरिराज को भाजपा बेगूसराय से लड़ा सकती है. वहीं, शाहनवाज की भागलपुर सीट जदयू के खाते में गई. उन्हें अररिया से उतारने की अटकलें हैं.
Input : Live Cities