लोक सभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी में आज एक और सितारा शामिल हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
Delhi: Former Cricketer Gautam Gambhir joins Bharatiya Janata Party(BJP) in the presence of Union Ministers Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/EYmhfSSMy7
— ANI (@ANI) March 22, 2019
दरअसल, पिछले काफी वक्त से गंभीर के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक गंभीर को दिल्ली की किसी एक लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी भी घोषित किया जा सकता है। राजनीति में शामिल होने की अटकलों के बीच कुछ दिन पहले ही गौतम गंभीर ने कहा था कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है। उन्होंने कहा, ”पूरी जिंदगी मैं क्रिकेट खेलता रहा। मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है। मेरी दो छोटी-छोटी बेटियां है और मुझे उनके साथ समय बिताना है। मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं।”
राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं गंभीर :
गौतम गंभीर कई बार ट्वीट के जरिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस पर निशाना साधते आए हैं। वह राजनेताओं की बयानबाजी, आतंकी हमलों, सरकार के द्वारा जारी योजनाओं पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
जब किन्नर लुक में नज़र आए थे गंभीर :
किन्नार समाज के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए गौतम गंभीर पिछले दिनों अपने माथे पर बिंदी लगाए और दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आए थे। इसके अलावा गौतम ने रक्षाबंधन पर भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो ट्रांसजेंडर से राखी बंधवाते नजर आए थे।
Input : Live Bavaal