बिहार विद्यालय परीक्षा समिती (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने साइंस, कला और वाणिज्य तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ घोषित की गई है. इस बार 13,15,371 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. इस बार 79.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल किया है. 10 लाख 29 हजार 795 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं.
बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी को समाप्त कर दिया गया था. जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों की परीक्षा ली गई. अब तीनों संकायों का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है.
इस बार 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 7 लाख 62 छात्र और 5 लाख 53 हजार छात्रा शामिल हुई थी. इनमें विज्ञान संकाय में कुल 6 लाख 87 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, आर्ट्स में 5 लाख 63 हजार और कॉमर्स में 64 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
परीक्षार्थी नीचे दिए गए वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं-
www.biharboardonline.bihar.gov.in
Input : zee news