पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री एसडीएम को खरी-खोटी सुनाते और रौब झाड़ते दिख रहे हैं
बिहार के बक्सर में बीती रात एक चुनावी कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और जिला प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल शहर के किला मैदान में अश्विनी चौबे के समर्थन में संकल्प सभा का आयोजन किया गया था और कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद चौबे का काफिला वापस जा रहा था.
इस दौरान सदर एसडीओ ने चौबे के काफिले को रोकते हुए कहा कि आपके काफिले में अनुमति से ज्यादा गाड़ियां हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी के इतना कहते ही चौबे आग-बबूला हो गए और देखते ही देखते बात बढ़ गई. इस मामले में बक्सर के सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.
फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री एसडीओ को खरी-खोटी सुनाते और रौब झाड़ते दिख रहे हैं और खुद को गिरफ्तार करने तथा गाड़ी को जब्त करने की भी चुनौती देते दिख रहे हैं. मालूम हो कि अश्विनी चौबे बिहार की बक्सर सीट से सांसद हैं और 2019 का चुनाव भी वहीं से लड़ रहे हैं.
Input : News 18