बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर जारी है. टिकट से नाराज नेताओं के मुंह भी फूले हुए हैं. जिसका तमाशा रोज देखने को मिल रहा है. अब भाजपा की सीनियर लीडर रेणु कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा के लिए दिल में जो भी था वो मीडिया के सामने रख दिया. रेणु कुशवाहा ने भाजपा पर अपमान का बड़ा आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.
रेणु कुशवाहा ने कहा है कि मैने महसूस किया कि पार्टी के अंदर भारी गड़बड़ी है. यही आरोप है लगाते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने साथियों के साथ बीजेपी से इस्तीफा दे रही हूं. आगे की रणनीति के बारे में जल्द ही खुलासा करूंगी. रेणु कुशवाहा ने कहा कि मैं सांसद और मंत्री रह चुकी हूं. रेणु कुशवाहा ने कहा कि मैने सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का साथ माना था. लेकिन सबका साथ तो हो गया पर विकास नहीं हो पाया.
रेणु कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी में जो टिकट का बंटवारा हुआ उसमे एक बहुत बड़े समुदाय को हाशिए पर डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि जब टिकट ही नहीं मिला तो समर्थन कैसा.
जाहिर है कि अब रेणु कुशवाहा के बीजेपी से अलग हो जाने के बाद से एनडीए को खबड़िया में मुश्किल बढ़ने वाली है. जिस तरह से वो दावा कर रही हैं कहीं न कहीं वो एनडीए को नुकसान पहुंचा सकती हैं. हालांकि अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि वो किधर जा रही हैं. पर कहा जरूर है कि जल्द ही बता देंगी.
Input : Live Cities