बिहार की बेगूसराय सीट पर अब संग्राम के हालात बन चुके हैं. आज मंगलवार को सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार नामांकन करने जा रहे हैं. बेगूसराय की सीट पर देश-दुनिया की नजर टिकी है. इसी बीच खबर मिल रही है कि कन्हैया कुमार के सपोर्ट में सिंगर और फिल्म स्टार भी उतर आए हैं. कन्हैया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी आयेंगी.
वहीं नयी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, एक्टिविस्ट गुर मेहर कौर, युवा चर्चित नेता हार्दिक पटेल, रोहित बेमूला की मां समेत चर्चित हस्तियों का जुटान बेगूसराय में हो रहा है. कन्हैया का मुकाबला भाजपा के हिंदुत्ववादी चेहरा गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन से हो रहा है.
भाकपा के टिकट पर मैदान में आये जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सरल तरीके से अपनी बात वोटरों के बीच रख रहे हैं. कन्हैया के पक्ष में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र नेताओं की फौज बेगूसराय पहुंच चुकी है.
आज सुबह कन्हैया अपने पैतृक घर बीहट से निकल भाकपा दफ्तर पहुंचेंगे. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. पर्चा दाखिल करने के बाद सभा का भी आयोजन किया गया है. कन्हैया के पीएचडी गाइड डाॅ सुबोध मालाकार, पूर्व सांसद डाॅ एजाज अली और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ भी बेगूसराय आयेंगी. कन्हैया के चुनाव प्रचार से जुड़े अमर ने बताया कि चुनाव प्रचार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत बड़ी नामचीन हस्तियों के भी आने की संभावना है.
कन्हैया कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर चुटकी ली है. कन्हैया कुमार ने भाजपा के मैनिफेस्टो को जुमला बताया है और कहा, इस बार जनता के सामने ठीक से जुमले भी नहीं पेश कर पाई. कन्हैया कुमार ने अपने ट्वीट पर कहा, भाजपा ने पिछले चुनाव में इतने जुमले गिरा दिए कि इस बार जनता के सामने ठीक से जुमले भी नहीं पेश कर पाई. यही वजह है कि उसे घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है. लेकिन हुआ क्या, पहाड़ खोदने पर चुहिया तक नहीं निकली.
Input : Live Cities