चैती छठ पर ग्रह-गोचरों का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसमें आदित्य योग, गजकेसरी योग, लक्ष्मी-नारायण योग, रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग शामिल हैं.
मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में व्रतियों ने नहाय-खाय कर चार दिवसीय व्रत का संकल्प लिया. बुधवार को सौभाग्य योग में पूरे दिन निर्जला उपवास के बाद व्रती संध्या में सूर्य की आराधना कर दूध, गुड़, अरवा चावल से बने प्रसाद को ग्रहण कर 36 घंटे का उपवास आरंभ करेंगी.
भगवान भास्कर को गुुुरुवार को रवियोग में सायंकालीन अर्घ और शुक्रवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर व्रती संकल्पित अनुष्ठान संपन्न कर पारण करेंगी. खरना का प्रसाद ईख के कच्चे रस या गुड़ से बनता है. मान्यता है कि इससे त्वचा रोग, आंख की पीड़ा और शरीर के दाग-धब्बे समाप्त हो जाते हैं.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीं प्रदेशवासियों को छठ की शुभकामनाएं
राज्यपाल लालजी टंडन ने बिहारवासियों को चैती छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. श्री टंडन ने कहा है कि सूर्य की पूजा-आराधना से जुड़ा चैती छठ पर्व बिहारवासियों के जीवन में सुख, समृृद्धि और आनन्द लाये.
इस व्रत से हमें आत्मसंयम, पवित्रता और भक्ति की अनुपम प्रेरणा मिलती है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचलगामी और उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करते हैं. चैती छठ सुख, समृद्धि और शांति लेकर आये.
12 अप्रैल तक रहेगी नावों के परिचालन पर रोक
पटना : चैती छठ को लेकर गंगा व अन्य नदियों में नाव नहीं चलेंगी. इस पर मंगलवार की शाम छह बजे से ही रोक लगा दी गयी जो 12 अप्रैल पूजा समाप्त होने तक लागू रहेगी. अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि पटना सदर अनुमंडल में धारा-144 लागू है. घाटों पर पटाखा फोड़ने पर भी रोक रहेगी.
फलों के भाव में तेजी
पटना : नवरात्र के साथ ही छठ को ले फलों का बाजार काफी गरम हो गया है. इसके कारण फलों की खरीदारी में लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है, लोग अपने बजट को देखते हुए खरीदारी कर रहे हैं.
पिछले चार- पांच दिन में फलों के बाजार में बीस फीसदी तक की इजाफा दर्ज किया गया है. छठ पर्व का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे थोक एवं खुदरा मंडियों में फल की कीमत बढ़ रही. मंगलवार को बाजार समिति में सेब 100-150 रुपये प्रति किलो बिका. संतरा का भाव 40-50 प्रति किलो रहा. इसी तरह नारियल 20 – 25 रुपये प्रति पीस, अनानास 50- 60 रुपये प्रति पीस. अंगूर 60-70 रहा. केले की घौद का भाव 150 से 350 रुपये रहा.
केला के थोक विक्रेता वरुण कुमार ने बताया कि पटना के बाजार में केला अभी आंध्र प्रदेश से आ रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 50 से 100 रुपये की तेजी है. इसका मुख्य कारण ट्रांसपोर्ट का बढ़ना है.
खुदरा बाजार में भाव (“प्रति किलो)
- सेब 120-300
- संतरा 80-100
- अंगूर 80-100
- अनार 120-180
- आम 150-400
- तरबूज 20-25
- अमरूद 80-100
- मौसमी 40-60
- केला 30-50 प्रति दर्जन
- नारियल 30-40
- अनन्नास 80-100 प्रति पीस
Input : Prabhat Khabar