कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन बुधवार को बिहार के दौरे पर आए। वे आज कटिहार लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी बिहार के कटिहार पहुंचे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चोरों के खातों को करोड़ों रुपए दे रही है मोदी सरकार, लेकिन हम गरीबों के खाते में पैसे देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के नहीं, अंबानी के चौकीदार हैं पीएम मोदी।
राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे वायदे पर भी निशाना साधा। तंज कसते हुए पीएम की चौकीदारी पर भी उन्होंने सवाल उठाया। इतना ही नहीं, भीड़ से नारे भी लगवाये चौकीदार चोर है। उन्होंने भीड़ से पूछा चौकीदार…, इस पर भीड़ ने कहा- चोर है… ।
उन्होंने अच्छे दिन को लेकर कहा कि यह भी मोदी जी का जुमला ही साबित हुआ। कहा- मोदी जी कहा करते थे कि अच्छे दिन आएंगे, हर गरीब के खाते में 15 लाख जांएगे। लेकिन क्या हुआ। उन्होंने भीड़ से पूछा कि अच्छे दिन आए क्या। फिर उन्होंने ही इसका जवाब देते हुए कहा कि अच्छे दिन तो आए नहीं, बल्कि अमीरों के खातों में करोड़ों रुपये चले गए। गरीबों के खातों में 15-15 लाख भी नहीं दे सके।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के 15 लाख का वायदा झूठा निकला। हम गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। उन्होंने कहा कि करप्शन पर पीएम क्यों नहीं डिबेट करते हैं। देश के नहीं, बल्कि पीएम मोदी अंबानी के चौकीदार हैं। बता दें कि राहुल गांधी इसके पहले मंगलवार को गया पहुंचे थे।
Input : Dainik Jagran