मुज़फ़्फ़रपुर शहर के गन्नीपुर स्थित नेवी कैप्टन विकाश कुमार के नीजी आवास पर एक बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की वर्तमान मुज़ लोकसभा से भाजपा सांसद माननीय अजय निषाद के विगत पाँच वर्ष के कार्यकाल से नाखुश होकर,उनका वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सामिल लोगो का आरोप था कि कल बिहार सरकार के नगर विकाश और आवास मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी की सवर्ण उवर्न कुछ नही है। लालू यादव का यही बोल था।
अजय निषाद के पाँच साल के कार्यकाल से असन्तुष्ट जनता ने यह निर्णय लिया की उनको वोट नही देगी।
जनता के बातो को बुलन्द से उठाने वाला सांसद होना चाहिए, गूँगा नही। मौके पर संजीव कुमार,कैप्टन विकाश कुमार, अधिवक्ता चंदन कुमार,बैंककर्मी आयुष जी, समाजसेवी ज्ञान वर्धन राज मुरारी सिंह, युवा उद्दमी उत्कर्ष दीक्षित,गोलू त्यागी,आलोक ठाकुर,बिक्की ठाकुर,गोलू चौधरी,पंकज चौहान सहित सकरा,कटरा,गायघाट,औरई कुढ़नी लोग मौजुद थे।