रविवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में बैंकिंग तथा एसएससी परीक्षा में संस्थान के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस बार संस्थान से कुल 327 विद्यार्थी सफल हुए हैं। बिहार में कुल सफल 1498 विद्यार्थियों में 327 कॅरियर प्लानर से ही हैं। समारोह में इन विद्यार्थियों को एलायंस क्लब डीएनए ट्रॉफी मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। बैंकिंग के रिजल्ट में पूरे बिहार का 21.8 प्रतिशत तथा एसएससी परीक्षा में पूरे बिहार के रिजल्ट का 17.8 प्रतिशत रिजल्ट इसी संस्थान से है। सफल हुए विद्यार्थियों ने अपनी सफलता यात्रा के बारे में बताया और सक्सेस टिप्स भी दिए। चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा उत्कृष्ट टैलेंट टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों का बैंकिंग उद्योग में स्वागत करते हुए सफल मैनेजर बनने के गुर सिखाए। चयनित विद्यार्थियों ने एलायंस क्लब डीएनए की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर इंडियन पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स विपिन आर्य, ईसीआर महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी, सेंट्रल बैंक महाप्रबंधक एमके बजाज, रिजर्व बैंक महाप्रबंधक बृज राज, यूको बैंक अंचल प्रमुख डीएस राठौर, बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक केशव कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के सुभाष चंद्र सहित संस्थान के सीओओ कुमार मुन्ना, शिशिर कुमार आदि मौजूद रहे।
Input : Dainik Bhaskar