वाराणसी लोकसभा सीट से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार सांसदी का पर्चा दाखिल करने से पूर्व पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार जाएंगे. यहां पूजन-अनुष्ठान करने के बाद पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब में वो करीब 11 बजे के नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इस दौरान एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन जुलूस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष राम बिलास पासवान, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल के अलावा एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहेंगे. नरेंद्र मोदी के इस नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये गए हैं.
नामांकन से पहले पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से सांसद के तौर पर दूसरी पारी के लिए नामांकन करने से एक दिन पहले गुरुवार को शहर में रोड शो किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दशाश्वमेध घाट तक करीब पांच किमी लंबे रोड शो के दौरान सड़कों पर पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. रोड शो के रूप में शुरू भाजपा का शक्ति प्रदर्शन मां गंगा के घाट पर भक्ति के रंग में परिवर्तित हो गया. बाद में पीएम ने प्रबुद्धजनों से बातचीत में काशीवासियों के साथ अपने रिश्तों को साझा किया और भविष्य में इस रिश्ते को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्चा दाखिले के लिए दिन-तारीख और योग तय करने के बाद अब वाराणसी के पंडितों ने शुभ मुहूर्त भी निकाला है. प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को कार्य सिद्धी के लिए सबसे प्रभावी व शुभ अभिजीत मुहूर्त में नामांकन पत्र जमा करेंगे. वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों के प्रमुख जगदीश चौधरी शुक्रवार को शहर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल होंगे. चौधरी ने कहा कि मोदी ऐसे ‘पहले प्रधानमंत्री’ हैं जिन्होंने इस क्षेत्र के निर्धन और पिछड़े लोगों के लिए कार्य किया है.
Input : Live Cities