जिले का तापमान मंगलवार काे एकबार फिर 39.4 डिग्री पर पहुंच गया। साेमवार के मुकाबले इसमें 1.2 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक हाेने से दाेपहर में लाेगाें का घर से बाहर निकलना मुश्किल हाे गया है। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के अनुसार, दाेपहर बाद तापमान 39.4 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 5 मई तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तीन-चार मई काे गरज के साथ बारिश हाेने की संभावना जताई है। फानी तूफान के प्रभाव से होने वाली बारिश के कारण इस दौरान हवा की रफ्तार अधिक तेज रहने की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 36 से 39 डिग्री तथा रात का तापमान 22 से 24 डिग्री रहेगा।