चक्रवाती तूफान (Cyclone Fani) से बिहार में भी मौसम सुहाना हो गया है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन फानी ने ट्रेन व विमान के यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। पटना से कोलकाता जाने वाली सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। पटना से भुवनेश्वर व बेंगलुरु जानेवाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। उधर बिहार से गुजरनेवाली ट्रेनों पर इसका इसका पड़ा है।
पटना से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए हैं छह-छह विमान सेवाएं
मिल रही जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट से कोलकाता, भुवनेश्वर ओर बेंगलुरु जाने वाली विमान सेवा प्रभावित हुई है। पटना से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए छह-छह विमान सेवाएं हैं। शुक्रवार को तूफान और बिगड़े मौसम की आशंका से दो-दो विमान स्थगित किए गए थे, जबकि चार विमानों का परिचालन पर कोई निणर्य नहीं लिया गया था। लेकिन शुक्रवार को नए आदेश में पटना से कोलकाता जानेवाली सभी उड़ानाें को कैंसिल कर दिया गया है।
बेंगलुरु व लखनऊ के लिए दूसरे विमान की मिली सुविधा
इस बाबत एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि विमान संख्या-6 ई 633 कोलकाता-पटना को चक्रवाती तूफान के कारण रद कर दिया गया है। यह विमान कोलकाता से पटना पहुंचने के बाद लखनऊ जाता था। पटना से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो प्रबंधन की ओर से विशेष विमान संख्या-6 ई 114 वाराणसी से मंगाकर भेजा गया। तूफान के कारण इंडिगो का विमान संख्या-6 ई 342 को पटना-कोलकाता के बीच रद कर दिया गया। यही विमान पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरता था। बाद में प्रबंधन की ओर से दूसरे विमान संख्या-6 ई 9342 से यात्रियों को बेंगलुरु भेजा गया।
पिछले कई दिनों से मुंबई से आने वाले स्पाइस जेट के विमान संख्या-एसजी 377 मुंबई-पटना-मुंबई शुक्रवार को भी रद रहा। वहीं गो-एयर का विमान संख्या- जी-8 761 कोलकाता-पटना को कोलकाता से पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही पार्क करा दिया गया। पटना से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान संख्या-जी8 762 को शुक्रवार को रद कर दिया गया। इसी तरह, दिल्ली के लिए हाल ही में शुरू स्पाइस जेट का विमान संख्या-8480-81 भी रद ही रहा। जबकि मुंबई से ही आने वाला विमान संख्या-एसजी 258 शुक्रवार को एक घंटे विलंब से पहुंचा। सुबह पटना से कोलकाता जाने वाले विमान संख्या-एसजी 376 अपने नियत समय से 5 मिनट पहले ही कोलकाता पहुंच गया था। दूसरी ओर बेंगलुरु से पटना आने वाले विमान संख्या-जी8 373 को पटना के बजाय हैदराबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया। पटना से बेंगलुरु के यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। बेंगलुरु से पटना आने वाला स्पाइस जेट का विमान संख्या-एसजी 768 भी शुक्रवार को रद रहा।
ट्रेनों के परिचालन पर भी असर
दूसरी ओर फानी तूफान से होनेवाले खतरे की आशंका को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से दक्षिण भारत की ओर आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राजधानी समेत आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर जाने वाली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को छह मई को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, गया से होकर गुजरनेवाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन मई को कैंसिल किया गया है। तीन मई वाली पुरी-आनंदविहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस कैंसिल है।
तूफान पर रखी जा रही नजर
इसी तरह दो मई वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस वाया गया, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस वाया गया, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया गया को पहले ही कैंसिल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अगर तूफान का असर ज्यादा होगा तो आगे भी अन्य ट्रेनें कैंसिल की जा सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो इसका असर उड़ानों पर भी रहेगा।
Input : Dainik Jagran