नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की प्रवेश परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट आ गये हैं। निफ्ट में कुल लगभग 3000 सीट हैं। हमेशा की तरह इस बार भी डिजाईन क्वेस्ट रिजल्ट देने में अव्वल रहा हैं। इस परीक्षा में डिजाईन क्वेस्ट के सैकड़ों स्टूडेंट्स सफल हुयें हैं। सभी सफल स्टूडेंट्स ने बहुत ख़ुशी के साथ अपने निफ्टियन और एनआईडियन शिक्षकों को धन्यवाद् दिया।
निफ्ट जो कि डिजाईन के टॉप कॉलेजों में से एक है का बेहतरीन अंतराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइन कॉलेजों के रैंकिंग में सत्रहवाँ रैंक है। इसमें अलग अलग डिपार्टमेंट में मिलाकर कुल लगभग 3000 सीट हैं जिसके लिए देशभर के बच्चे परीक्षा में बैठे थें।
प्रथम चरण की परीक्षा लास्ट जनवरी में हुआ था। इसमे हुए क्रिएटिविटी और जनरल स्टडी के लिखित परीक्षा पास करने के बाद दुसरे चरण की परीक्षा यानि सिचुएशन टेस्ट मई में हुआ। इसमें बच्चों की क्रिएटिविटी का टेस्ट थ्रीडी मॉडल और अलग-अलग कांसेप्ट बनवा कर किया जाता हैं। इस दोनों चरण के परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट बना।
इस बार के रिजल्ट में अंशु को 13, पलक को 21, मानसी को 33, अनु को 55, सौरभ को 80, सौम्य को 95, विशाल को 105, शेफाली को 122, भाव्या को 170, दिव्यांशु को 215 रैंक मिला और 37 बच्चों के रैंक 500 के अंदर है।
डिजाईन क्वेस्ट के डायरेक्टर के अनुसार संस्थान डिजाईन और फैशन में रूचि रखने वाले छात्रों का उच्च गुणवत्ता के साथ निरंतर मार्गदर्शन कर रहा है। संस्थान बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों को निःशुल्क डिजाईन वर्कशॉप और ट्रेनिंग भी देते आ रहा है। संस्थान के इन सभी राज्यों स्थित शाखाओं में 2020 में होने वाले निफ्ट और एनआईडी परीक्षा के बैच नियमित रूप से स्टार्ट हो रहे हैं। बताते चले की डिजाईन क्वेस्ट देश की एक मात्र ऐसा संस्थान हैं जहाँ सारे शिक्षक निफ्ट दिल्ली या एनआईडी से पास लोग हैं। इनके सटीक मार्ग दर्शन का सीधा फ़ायदा बच्चों को मिलता हैं। यहीं कारण हैं की पिछले सालों में यहाँ से बच्चें आल इंडिया रैंक वन, टू, थ्री, फोर आदि ला चुके हैं।