अमेरिका की जेसिका कॉक्स कोई साधारण महिला नहीं हैं। जन्म से हाथ न होने के बावजूद वे कई ऐसी चीजों में माहिर हैं, जिसके बारे में सामान्य लोग भी नहीं सीख सकते। खास बात यह है कि वे विमान तक उड़ा सकती हैं। वह भी दोनों पैरों की मदद से। बचपन से ही जेसिका के पास कृत्रिम (प्रोस्थेटिक) हाथ लगवाने का विकल्प मौजूद था। लेकिन इसके बावजूद अपनी कमी को कभी उन्होंने कमजोरी नहीं बनने दिया और अपने पैरों के इस्तेमाल से ही अपने सपनों की हर चीज सीख ली।
जेसिका की मां इनेज की प्रेग्नेंसी सामान्य थी। इसके बावजूद जन्म के समय जेसिका के हाथ नहीं थे। बेटी की इस स्थिति इनेज काफी दुखी थीं, लेकिन उन्होंने कभी इसे जाहिर नहीं होने दिया। खुद जेसिका के मुताबिक, बड़े होने के दौरान परिवार ने उन्हें कभी सीमित नहीं महसूस होने दिया गया। वह अपनी हिम्मत और मजबूती का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं।
हिम्मत से पूरे किए सभी सपने
बड़ा होना जेसिका के लिए आसान नहीं था। जो चीजें दूसरों के लिए आसान होती थीं, उनमें अधिकतर जेसिका के लिए कठिन। इसके बावजूद उन्होंने प्रोस्थेटिक हाथों के इस्तेमाल से इनकार कर दिया और पैरों से ही सारी कलाएं सीखने की हिम्मत दिखाई। कॉलेज में रहते हुए उन्होंने टैप डांस (पैरों की धमक से किया जाने वाला डांस), स्वीमिंग और मॉडलिंग सीखी। इसके बाद ताइक्वांडो में थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल किया। स्कूबा डाइविंग में भी जेसिका के पास सर्टिफाइड डाइवर का तमगा है। वे अब तक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर 20 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुकी हैं।
आसान नहीं था ट्रेन्ड पायलट के तौर पर प्लेन उड़ाना
जेसिका का कहना है कि प्लेन उड़ाने की हिम्मत उन्हें एक पायलट से ही मिली थी। उनके मुताबिक, “बचपन में मैं जब भी विमान में सवार होती थी तब भगवान से सही सलामत रहने की दुआ करती थी। लेकिन एक बार एक पायलट ने मुझे डरते देख कॉकपिट में बुला लिया। उसने मुझे साथ में बैठाया और मुझे प्लेन उड़ाने के लिए कहा इस वाकये के बाद उन्हें पहली बार प्लेन उड़ाने का ख्याल आया।।”
2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन यह बिल्कुल आसान नहीं था। ट्रेनरों को काफी मुश्किल हुई। आखिरकार 2008 में जेसिका एक ट्रेन्ड पायलट के तौर पर तैयार हो गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट उड़ाने की अनुमति दी।
Input : Dainik Bhaskar