लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के शुरुआती रुझान और नतीजे 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) आने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में दूसरी बार बीजेपी ‘मोदी लहर’ के साथ प्रचंड जीत से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते माह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए प्रचार के दौरान 28 अप्रैल को कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे.अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी 45,453 वोटों से बढ़त बना रखी है. हालांकि, इस सीट पर अभी चुनाव परिणाम सामने नहीं आया है. राहुल गांधी को अब तक की मतगणना में 2,94,290 वोट मिले हैं. वहीं, स्मृति ईरानी को अभी तक 3,39,743 वोट मिले हैं.
https://twitter.com/prakasharya3/status/1131580990894235648
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणामों ने बीजेपी को एक बार फिर से सत्ता की चाबी सौंपने की तैयारी कर दी है. अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पंजाब में कांग्रेस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. 13 में से 9 सीटों पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. दो सीटों पर बीजेपी और 2 पर अकाली दल के उम्मीदवार जीत हासिल कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में 13 में से 13 सीटें जीतने का दावा किया था.
Real Sardars Don't Make False Promises
BUT
It's not valid for politicians. Waiting to see what Sidhu does.'I will quit politics, if Rahul Gandhi loses Amethi': Navjot Singh Sidhu https://t.co/SGyKtWf0ER via @economictimes
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) May 23, 2019
अब इस प्रदर्शन और पार्टी की हार पर उन्होंने कई कारण गिनाए हैं. कैप्टन ने मुख्य रूप से नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. पंजाब की सियासत में कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच प्रतिद्वंद्विता का खबरें आती रही हैं. अब कैप्टन ने इस प्रदर्शन के लिए सिदधू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है भारत में खासकर सर्विसमैन को यह बात बर्दाश्त नहीं है कि भारत का कोई व्यक्ति पाकिस्तानी सेना के जनरल को जाकर गले लगाए.
Now will @sherryontopp will quit the politics and go to the show and again say thoko tali.
Rahul Gandhi: I will quit politics, if Rahul Gandhi loses Amethi: Navjot Singh Sidhu – The Economic Times https://t.co/DCVdokfvoB via @economictimes
— ANKUR TOMAR (@tomar10ankur) May 23, 2019
बता दें कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को गले लगाया था. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया था.
https://t.co/4REGHXHimo So, when is the announcement? @sherryontopp cc : @TajinderBagga
— Amit Pandey (@amit04pandey) May 23, 2019
Dear @sherryontopp (Navjot Singh Sidhu) ji waiting for your resignation. Want to know the reason?
I will quit politics, if Rahul Gandhi loses Amethi: Navjot Singh Sidhu https://t.co/fJt1y7n0DG
— NIRMAL PATRA (@nirmalpatra27) May 23, 2019
https://twitter.com/i_am_karuna/status/1131569430058610694
Input : Zee News