बिहार में बड़ी जीत का दावा करने वाले रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा पहले समीक्षा और अब आभार जता रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया है. कहा है कि हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि महागठबंधन के तमाम नेता पहले कह रहे थे कि हो ही नहीं सकता कि बिहार में नरेंद्र मोदी का जादू चलेगा. दावा किया जा रहा था कि भाजपा और एनडीए को करारी शिकस्त का सामना करना होगा. लेकिन हुआ इसके उलट. एनडीए मैदान मार गई. महागठबंधन साफ हो गया. अब उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट आया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी एवं महागठबंधन के सभी साथियों को दिनरात कड़ी मेहनत के लिए हृदय से आभार. असफलता से निराश/उदास होने की जरूरत नहीं है. इस परिणाम से हमें कई चीजें सीखने-समझने का अवसर प्राप्त हुआ है, जो अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करने में सहायक होगा.

एक तरफ जहां तेजस्वी यादव बड़ी लड़ाई लड़ने और जीतने की बात कर रहे हैं तो वहीं बिहार समेत पूरे देश में जश्न है. खुशियां मनाई जा रही हैं एनडीए के खेमे में. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रिजल्ट के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कह दिया है कि चुनाव में जिसने जो भी कहा हम सब पीछे छोड़ चुके हैं. अब सबको साथ लेकर चलना है. अपने विरोधियों को भी गले लगाने की बात नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इधर तेजस्वी धन्यवाद दे रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनावों में बिहार सहित पूरे देश में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. नीतीश ने केंद्र एवं बिहार की सरकारों की ओर से किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाने के लिए राज्य की जनता का भी धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च होते हैं और उन्होंने अपना जनादेश दिया है. देश एवं बिहार में एनडीए की शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.