बिहार बीजेपी नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्विट करके कहां है कि” जो उपेन्द्र कुशवाहा खून बहाने की बात करते थे उनकी जनता ने आंसू बहवा दिए ।यही असली लोकतंत्र है । ” आपको बता दें कि कल यानी 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आए थे तो RLSP सुप्रिमों उपेन्द्र कुशवाहा को करारी हार मिली थी ।
खून बहाने की बात करने वाले उपेंद्र कुशवाहा जी को जनता ने आँसू बहवा दिये। यही असली लोकतन्त्र है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 23, 2019
इस लोकसभा चुनाव में कुशवाहा बिहार के दो लोकसभा सीटों उजियारपुर और काराकाट से चुनाव लड़े थे लेकिन दोनों जगहों पर भारी मतों के अन्तर से पराजित हुए हैं। गौरतलब हो कि बिहार महागठबंधन में उपेन्द कुशवाहा की पार्टी RLSP भी शामिल है।
इस लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में महागठबंधन ने RLSP को 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की थी । लेकिन पांचों के पाचों सीटों पर उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी बुरी तरह हार गई। यही नहीं महागठबंधन बिहार के एक सीट को छोड़कर सभी लोकसभा सीटों पर बुरी तरह पराजित हुई । जिस एक सीट पर महागठंधन की विजय हुई वह बिहार का किशनगंज सीट है।
इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद ने 3,67,017 मत पाकर कर विजय हासिल की, वही JDU नेता सैयद महमूद असरफ ने 3,32,551 मत पाकर लगभग 30,000 मतों से पराजित हो गए। मोदी आंधी में बिहार में गठबंधन की यह पहली और आखिरी जीत थी।
Input : Live Bihar