बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के पाठ्यक्रम और पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव इसी सत्र 2019-21 से लागू हाेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को बताया कि मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहला, इंटर का सब्जेक्ट पैटर्न बदला गया है। दूसरा एडिशनल सब्जेक्ट की संख्या बढ़ाई गई है तथा तीसरा पास के फॉर्मूले में बदलाव हुआ है। सत्र 2019-21 में 11वीं कक्षा में नामांकन ले रहे छात्र-छात्राओं पर यह बदलाव लागू होगा।
इसी सत्र से लागू होंगे नए नियम
विषय पैटर्न में किए गए बदलाव के तहत अगर किसी छात्र ने कुल छह विषयों का चयन किया है एवं वह यदि पहले पांच विषय में से किसी एक में फेल हो जाता है, तो वह छठे विषय (अतिरिक्त विषय) के अंक से परिवर्तित कर दिया जाएगा और छठे विषय का अंक पहले पांच विषयों में जोड़ा जाएगी। शर्त यह है कि परिवर्तित करने के बाद पांच उत्तीर्ण विषयों में एक विषय हिन्दी या अंग्रेजी अवश्य हो। यानी उसे हिंदी या अंग्रेजी में पास करना होना होगा। आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए वर्तमान में लागू विषय योजना के कारण विद्यार्थियों को कई व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Input : Dainik Bhaskar