सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार गौतम लंदन में ग्लोबल स्पोर्ट्स फैंस अवार्ड से सम्मानित होंगे। इंडियन स्पोर्ट्स फैन की ओर से यह कार्यक्रम आगामी 14 जून को लंदन में होगा। यह पहला मौका होगा जब सुधीर विदेश में सम्मानित होंगे। इस समारोह में बड़ी हस्तियों के अलावा इमर्जिंग स्पोर्ट्स फैंस भी सम्मानित होंगे। 18 वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज कैंपस में किसी ने सुधीर को भारत का वनडे मैच देखने के लिए उकसाया था। सुधीर पर भी मैच देखने का जुनून सवार हो गया। दामोदरपुर के रहने वाले सुधीर सादतपुर स्थित दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने साइकिल से कोलकाता जाकर इडेन गार्डेंन में वनडे मैच देखने की इच्छा जतायी। इस यात्रा से ही वे पहली बार में सुर्खियों में आ गए। हालांकि, कई दोस्तों ने उनका मजाक भी उड़ाया। चेहरे पर तिरंगा और माथे पर भारत का नक्शा सुधीर की खास पहचान है।
ईडन गार्डेंन में सचिन की बैटिंग से अभिभूत सुधीर साइकिल से मुम्बई स्थित सचिन के घर पहुंच गए। दो दिन तक भूखे-प्यासे सचिन के दरवाजे के पास बैठे रहे। सचिन ने अपनी बालकनी से उन्हें देखा और गार्ड को कहा, उसे बुलाओ। सचिन व पत्नी अंजलि ने सुधीर को चाय-बिस्कुट खिलाया। सचिन ने पूछा-तुम्हारे यहां खास क्या है। सुधीर कहा- लीची। सचिन ने कहा, अगली बार आना तो लीची लेकर आना। इसके बाद सुधीर लीची लेकर बांद्रा गए, तब से यह सिलसिला जारी है।
तो सचिन उनसे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद सुधीर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
क्रिकेट जगत में सुधीर एक ऐसा चेहरा है जिसे अमूमन सब पहचानते हैं। वेल्स में मंगलवार को भारत-बांग्लादेश अभ्यास मैच शुरू होने से पूर्व सुधीर ने मोबाइल पर बताया कि आज मैं जहां हूं इसमें ‘हिन्दुस्तान’ अखबार का बड़ा योगदान है। इस योगदान को मैं कभी नहीं भूल सकता। 14 जून को लंदन में सम्मान मिलने पर मैं उसे सचिन सर को समर्पित करूंगा।
Input : Hindustan