बीएसईबी ने तीन महीने बाद होने वाली सभी परीक्षाओं में एक नए प्रावधान को लागू कर दिया है. मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स की कॉपी और ओएमआर सीट पर डिटेल के साथ साथ अब उनका फोटो होना जरूरी हो गया है. सीएम नीतीश कुमार का आदेश मिलने के बाद बीएसईबी ने कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की तैयारी पूरी कर ली है. बीएसईबी के अनुसार किसी और छात्र के बदले दूसरे को परीक्षा देना संभव नहीं होगा.
आपको बता दें कि बीएसईबी देश में इस प्रकार की व्यवस्था करने वाला पहला बोर्ड होगा. शनिवार को इस व्यवस्था की मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सहित विभागीय अधिकारियों के समक्ष बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेजेंटेशन दिया.
उन्होंने बताया कि हर परीक्षार्थी का प्रत्येक विषय की कॉपी पर उनका फोटो रहेगा. साथ ही रोल नंबर सहित पूरा डिटेल रहेगा, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की पूरी संभावना ही समाप्त की जा सके.
इसको लेकर स्कूलों और कॉलेजों को बीएसईबी से संबद्धता प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. सहायता अनुदान के लिए सरकार ने 300 करोड़ उपलब्ध कराया है. अनुदान देने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन और पारदर्शी होगी. यह व्यवस्था भी इस साल से ही लागू हो जाएगी.
Input : Live Cities