बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ले ली है. आपको बता दें कि 11.30 बजे राजभवन में राज्य के नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को ले शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नीतीश कुमार की कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह मिली है. उनमें से एक महिला भी शामिल हैं जिनका नाम बीमा भारती है. बीमा भारती पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. सही ढंग से शपथ नहीं लेने के कारण तब वो सुर्खियों में आई थीं.
बीमा भारती रुपौली से जदयू की विधायक हैं. बीमा भारती का बहाबुल से पुराना नाता है. पूर्णिया के मण्डल बिरादरी के बाहुबली अवधेश मण्डल की बीमा भाारती पत्नी हैं. अवधेश मण्डल के खिलाफ आपराधिक मामलों की पृष्ठभूमि काफी लंबी है. वो उस वक्त भी सुर्खियों में थे जब अपनी पत्नी के साथ ही मारपीट करने का आरोप उनपर लगा था. बीच मे बीमा-अवधेश के बीच काफी विवाद था लेकिन अब दोनों के रिश्ते सामान्य हैं.
हाल ही में बीमा भारती के बेटे की पटना में मौत हो गई थी जिसका मामला हत्या और हादसा के बीच अभी तक लटका है. बेटे की मौत के बाद भी दोनों पति-पत्नी से मिलने सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे.
बीमा भारती और उनके पति अवधेश मण्डल की राजनीति मंडल वोट के ईर्द-गिर्द है. इसी समाज के वोट बैंक पर इनकी राजनीति है. बीमा भारती ग्रामीण पृष्टभूमि की साधारण शिक्षित महिला हैं लेकिन पति के बूते उनकी इलाके में खासी पकड़ है. यही कारण है कि बीमा पूर्णिया के मण्डल वोट बाहुल्य रुपौली विधानसभा से 3 बार विधायक रह चुकी हैं.
नीतीश कुमार की कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह मिली है उनमें अशोक चौधरी, श्याम रजक, बीमा भारती, नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय व नीरज कुमार ने दो ग्रुपों में शपथ ली है.
Input : Live Cities