लोजपा प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और रहेंगे। एनडीए पूरी तरह एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसी कार्यकाल में सांप्रदायिकता और जातिवाद का मुद्दा पूरी तरह खत्म हो जाएगा। भाजपा को दूसरी नजर से देखने वाले अल्पसंख्यक भी अब एनडीए से जुड़ने लगे हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार में दोबारा मंत्री बनने के बाद श्री पासवान पटना में पहली बार रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे।
राज्य मंत्रिमंडल में लोजपा के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात नहीं है कि सरकार में लोजपा है कि नहीं बल्कि यह बड़ी बात है कि राज्य में एनडीए की सरकार है। पिछली बार भी पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाने का सुझाव मुख्यमंत्री ने ही दिया था। वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमारी इच्छा है कि एनडीए के तीनों दलों की संयुक्त रैली बुलाकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जाए। इसके लिए वह आज ही इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बात करेंगे।
पासवान ने कहा कि बिहार में विस चुनाव देख चिराग ने फिर मंत्री बनने से इनकार कर दिया। संसदीय बोड ने मेरे नाम पर मुहर लगा दी। चिराग को संसदीय दल का नेता और महबूब अली कैसर को उप नेता बनाया गया है। रामचन्द्र पासवान मुख्य सचेतक बने हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग, पशुपति कुमार पारस, रामचन्द्र पासवान, कैसर और चन्दन कुमार भी थे।
Input : Hindustan