बिहार को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है। गंगा के तटीय क्षेत्र और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में सोमवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पटना का तापमान सामान्य से दो और भागलपुर में सात डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।
8 जून तक प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दक्षिण बिहार के शहरों के तापमान में कमी के कारण तपिश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है।
रविवार को भागलपुर और पूर्णिया के आसपास के इलाके में हुई मामूली वर्षा के बाद तापमान में कमी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 और 4 जून को बिहार में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।
आज भागलपुर का तापमान सामान्य से सात डिग्री, पटना का दो डिग्री और पूर्णिया का तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर में 4 एमएम, पूर्णिया में 5 एमएम और फारबिसगंज में 3 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
Input : Dainik Jagran