भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बयानबाजी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. केसी त्यागी ने वीडियो जारी कर हमला बोला है. गिरिराज सिंह के नाम जारी इस वीडियो में उस वक़्त का दृश्य है जब आबूधाबी में मंदिर में हिन्दु धर्म गुरु मोरारी बापू के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग हैं और सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. गिरिराज सिंह के बयान पर ही मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फटकार लगायी थी. और सलाह दी थी कि ऐसे बयानबाजी करने से आप बचे.
वीडियो रिलीज करने वाले त्यागी ने कहा है कि गिरिराज सिंह पूरी दुनिया में भारत की छवि ख़राब कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के अच्छे प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने आबूधाबी दौरे में शेख़ जाहिद के साथ मस्जिद का दौरा किया और फिर वहां राम मंदिर की आधारशिला भी रखी थी उसके बाद धर्म गुरु मोरारी बापू ने उद्घाटन किया था. इस मौक़े पर वहां की प्रिंसेस रामायण की एक प्रति रखकर मंदिर में प्रवेश करती हैं और हिन्दू-मुस्लिम की पूरी भीड़ जय श्री राम के नारे से गुंज उठता है. केसी ने पूछा है कि क्या गिरिराज सिंह वहां मना करेंगे कि मुस्लिमों के देश में राम का मंदिर नहीं हो.
केसी त्यागी से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जो एक धर्म के बारे में ही सोचते हैं वो धार्मिक नही अधार्मिक व्यक्ति हैं वो धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ही बयान देते हैं और मैं ऐसे लोगों पर कोई टिप्पणी उचित नहीं समझता. नीतीश ने कहा कि नफरत फैलाने वाली भाषा बंद होनी चाहिए और दूसरों पर इल्जाम लगाने वाली भाषा से ऐसे लोगों को बचना चाहिए.
मंगलवार को गिरिराज सिंह ने ट्विटर और फेसबुक पर इफ्तार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?
Input : Live Cities