हमारी मुहिम “तैयारी अपनों को बचाने की” का आज तीसरा दिन था। हमलोगों नें कुछ और सफाईकर्मियों की तैनाती की। सफाईकर्मियों का एक दल इमजेंसी तथा एक दल आईसीयू के लिए आवंटित किया गया।
इमजेंसी वार्ड के ठीक बगल में हमनें टेंट लगवाकर रोज की भांति आज भी ग्लूकोज और ओआरएस युक्त पेयजल का प्रबंध किया गया। इनसब के अलावा हमनें पटना से आई एक टीम के साथ अपने टीम के सदस्य को संयुक्त रूप से कांटी पीएसी तथा मीनापुर के दौरे पर भेजा।
हमलोगों ने कांटी और मीनापुर पीएचसी की स्थिति जानने की कोशिश की ताकि वहां भी मदद पहुंचाई जाए। इस दौरान हमनें पाया कि गरीब पीड़ित बच्चों को साफ सुती कपड़ों की आवश्यकता हैं क्योंकि बच्चों के कपड़ें गंदे थे,जो इन्फेक्शन को न्योता दे रहे हैं।
साथ ही हमलोग नें पटना की टीम के साथ संयुक्त रूप से मीनापुर के ईलाकों में गरीब परिवारों को जागरूक किया तथा ग्लूकोज,ओआरएस, सत्तू, हॉर्लिक्स, साबुन आदि जरूरी के सामान भी बांटें। दिन प्रतिदिन हमलोग आगे बढ़ते जा रहे हैं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है आपका साथ।
आप तमाम लोग जिस प्रकार हमारे साथ खड़े हैं वो निश्चय ही हमें भीतर से मजबूती प्रदान कर रहा है, शायद यहीं कारण हैं कि समाज में कुछ मीन-मेख निकालने वाले लोग ईर्ष्या कर रहें हैं।किन्तु हमारा सिद्धांत आपकी सहायता से गरीब पीड़ित मासूम बच्चों को राहत तथा अपने मुजफ्फरपुर के लिए साथ खड़ा रहना है।