पटना मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर आई है. दरअसल, बारिश की खुशखबरी दी है पटना मौसम विभाग ने. आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. चेतावनी दी गई है. यह अलर्ट अगले तीन घंटों के लिए है. बिहार के कटिहार, सुपौल, किशनगंज और अररिया में तेज बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही साथ कहा गया है कि गर्मी से राहत मिलेगी.
इधर बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहा. इस बीच तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस तथा गया और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार और बुधवार को पटना और गया के आसपास के क्षेत्रों में तापमान बढ़ सकता है. गया, भागलपुर और पूर्णिया में आंशिक बादल छाए रहेंगे, परंतु बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होगी, जिससे उमस भरी गर्मी जारी रहेगी.
लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों के लिए राहत की खबर दी है. उम्मीद है कि बारिश के बाद से इन जिलों में मौसम सुहाना हो जाएगा. वैसे भी बिहार में मॉनसून देर से पहुंचा है. जितनी बारिश होनी चाहिए थी. या फिर जितनी बारिश की उम्मीद की जा रही थी. उतनी नहीं हुई बिहार में. उसके ऊपर गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में मौसम विभाग के इस अलर्ट ने राहत दी है.
Input : Live Cities