सड़कों पर जारी दबाव को देखते हुए राज्य के तेरह स्टेट हाइवे को चौड़ा किया जाएगा। टू लेन से फोर लेन करने के लिए डीपीआर बन चुका है। जल्द ही पथ निर्माण विभाग को डीपीआर मिल जाएगी। इसके बाद चयनित सड़कों को चौड़ा करने के लिए टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सरकार के इस निर्णय से सूबे के 497 किलोमीटर स्टेट हाईवे फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे। राज्य में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने बीते दिनों एक सर्वे कराया था। इसमें 46 सड़कों का चयन हुआ, लेकिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के नियमानुसार 43 सड़कों का चयन टू से फोर लेन करने के लिए किया गया। जिन सड़कों का चयन हुआ है, उस पर ट्रैफिक का भारी दबाव है।

जिस समय सड़कों का सर्वे हुआ उस समय हाजीपुर-समस्तीपुर रोड पर प्रति घंटे 9546 गाड़ियां जा रही थी। इसी तरह हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क पर प्रति घंटे 42 हजार 382 तो शीतलपुर-मशरख रोड पर सबसे अधिक 29 हजार 245 गाड़ियां गुजरीं। दनियावां इस्लामपुर रोड में 9554, बिहटा- महाबलीपुसम में : हजार 654 तो भागलपुर- देवघर पर 3 हजार 853 गाड़ियां पारक रही थीं। हिसुआ-नवादा-लखीसरा सड़क से 43 हजार 276 गाड़ियां एक घंटे में गुजरीं। सकरी-पंडौल-मधुबनी रोड पर 14 हजार 418, मधुबनी-खटौना रोड पर 17 हजार 668, किशनगंज-बहादुरगंज रोड पर 10 हजार 564 तो बख्तियारपुर-मोकामा रोड से हर घंटे 27 हजार 425 गाड़ियां पार कर रही थीं। इन सड़कों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ही इन्हें टू लेन से फोर लेन करने का निर्णय लिया गया। फोर लेन करने में कोशिश होगी कि कम से कम जमीन अधिग्रहण करना पड़े। इन सड़कों पर अवस्थित छोटे-बड़े पुलों को चौड़ा नहीं किया जाएगा। पेड़ों का कम से कम कटाव होगा।

ये सड़कें होंगी चौड़ी : हाजीपुर-महुआ-समस्तीपुर- 62.95 किमी. हाजीपुर-बछवाड़ा-13 किमी. शीतलपुर-मशरक-50 किमी. दनियावां-इस्लामपुर-गया-80 किमी. बिहटा-महाबलीपुरम- 37.70 किमी. भागलपुर-बांका-देवघर-44.31 किमी. हिसुआ-लखीसराय-93.35 किमी. लखीसराय-जमुई- 45.31 किमी. हाजीपुर-लालगंज-मानिकपुर-37.20 किमी. सकरी-पंडौल-मधुबनी-13.80 किमी. मधुबनी-राजनगर-खुटौना-38.20 किमी. किशनगंज-बहादुरगंज-25.80 किमी. बख्तियारपुर-मोकामा-06 किमी।

Input : Daily Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.