एसकेएमसीएच के पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट के HOD डाॅ. गाेपाल शंकर सहनी ने बिजली समस्या पर दुखी मन से गुरुवार की रात 10:43 बजे प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला। उन्हाेंने लिखा- मैं अभी एसकेएमसीएच से वापस सिकंदरपुर के राधा देवी स्कूल के सामने स्थित अपने घर लाैटा हूं। बीते 3 घंटे से बिजली कटी हुई है। दिन भर भी बिजली ट्रिप करती रही। उमस भरी गर्मी से बेचैनी में हूं। रात में जब नहीं साे पाऊंगा ताे अगली सुबह पूरी ऊर्जा के साथ अस्पताल में एईएस पीड़ित बच्चाें का इलाज कैसे कर पाऊंगा। कई बार बिजली अधिकारी से संपर्क करने की काेशिश कर चुका हूं, लेकिन रेस्पाॅन्स नहीं लिया गया। डाॅ. सहनी ने ग्रुप में शामिल अधिकारियाें से मदद की गुहार लगाई है। इस ग्रुप में डीएम अलोक रंजन घाेष के अलावा बिजली विभाग के उच्चाधिकारी भी हैं। इस ग्रुप में इसके पहले कई अधिकारियाें ने भी बिजली समस्या काे लेकर परेशानी भरा मैसेज किया है। उधर, डॉ. सहनी के मैसेज के 15 मिनट बाद बिजली के कार्यपालक अभियंता शहरी क्षेत्र ने जवाब देते हुए लिखा- उच्च क्षमता के चार ट्रांसफाॅर्मर बदले जा रहे हैं। सभी ट्रांसफार्मर चार्ज किए जा रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर को चार्ज होने में 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसके बाद अाेवरलाेड की स्थिति खत्म हाेगी। उधर, कई अन्य शहरवासियाें ने भी प्रशासनिक व्हाट्सअप ग्रुप पर अपने इलाके की बिजली समस्या के बारे में लिखा है। इसमें मिठनपुरा, बालूघाट, नयाटाेला फीडर से जुड़े इलाके, माड़ीपुर समेत कई माेहल्लाें में कई-कई घंटे बिजली नहीं रहने व दिन भर बिजली की ट्रिपिंग हाेने की जानकारी दी। शहर में अलग-अलग माेहल्लों में कहीं ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज उड़ा हाेने ताे कहीं लाे-हाई वोल्टेज की समस्या बताई गई है।
Input : Dainik Bhaskar