भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा संचालन को लेकर निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं अब तीन जुलाई तक सुबह 6.45 बजे से 11 बजे तक चलेंगी. यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी रहेगा. डीएम ने कहा कि तेज गर्मी के कारण बच्चों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है.
आपको बता दें कि बिहार सहित देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी का देखते हुए सूबे में स्कूलों की गर्मी की छुट्टी की अवधि बढ़ा दी गई. वहीं पटना के डीएम कुमार रवि ने निर्देश जारी किया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अभी मॉर्निंग शिफ्ट में ही चलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं अब तीन जुलाई तक सुबह 6.45 बजे से 11 बजे तक चलेंगी. यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी रहेगा.
गौरतलब है कि सूबे में भीषण गर्मी को देखते हुए कई बार गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई थी. इसी बीच पटना के डीएम कुमार रवि ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर प्रात:कालीन शिफ्ट में ही स्कूल का संचालन करना है. प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के सभी स्कूल का संचालन 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में होगा,परन्तु अब उन्होंने निर्देश की अवधि बढाते हुए कहा है कि आगामी 3 जुलाई तक सुबह 6.45 बजे से 11 बजे तक चलेंगी.
Input : Live Cities