इमलीचट्टी में ट्रेवल एजेंसी संचालक निशांत ठाकुर की गो’ली मार’कर ह’त्या करने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। घटना के दो सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हत्या में शामिल शूट’रों के बारे में पता होने के बावजूद पुलिस किसी को गिर’फ्तार नहीं कर पाई है।
वहीं मामले में नामजद आरोपित कांग्रेस नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का इंतजार कर रही है। बता दें की बीते 12 जून को इमलीचट्टी में बाइक सवार अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर निशांत को गोली मार दी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बैरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां से गंभीर स्थिति में उसे पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद उसके पिता ने कांग्रेस नेता पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Input : Hindustan