रेलवे बोर्ड की ओर से सोमवार से नई समय सारिणी जारी कर दी गई। नई समय सारिणी में पटना जंक्शन से बनासवाड़ी के लिए नई 22353-54 साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पटना जंक्शन से खुलने वाली अथवा पहुंचने वाली 29 ट्रेनों के निर्धारित समय में काफी बदलाव किया गया है।
दानापुर स्टेशन के साथ ही अन्य स्टेशनों पर कराए गए रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) कार्य का असर भी नई समय सारिणी में देखने को मिला है। इतना ही नहीं जम्मूतवी से राजेंद्र नगर टर्मिनल को आने वाली 12356 अर्चना एक्सप्रेस की गति बढ़ाई गई है। इसके कारण यह ट्रेन अब राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रात में 11.15 बजे के बजाय 9.15 बजे अर्थात 2 घंटे पहले पहुंच जाएगी।
सबसे अधिक परेशानी 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों को झेलनी होगी। नई समय सारिणी में यह पटना जंक्शन से 10 मिनट विलंब से अर्थात 6 बजे शाम के बजाय 6.10 बजे रवाना होगी और डीडीयू जंक्शन पहुंचते-पहुंचते यह लगभग एक घंटे लेट हो जाएगी।
पहले यह दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 21.09 बजे पहुंचती थी और 21.19 बजे खुलती थी। अब नए समय सारिणी में इसके पहुंचने का समय 22.22 बजे रखा गया है जबकि 22.32 बजे यह रवाना होगी। पटना से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित समय से ही पटना जंक्शन से रवाना होकर अब 10 मिनट पहले डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी।
रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी में पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15563 जयनगर-उधना एक्सप्रेस एवं हिमगिरी एक्सप्रेस अब 15 मिनट पहले पहुंचकर इतना ही पहले रवाना होगी। इसी तरह राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस भी अब 10.15 बजे ही पटना जंक्शन पहुंचेगी, जबकि इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन 17.15 बजे पहुंचकर 17.25 बजे ही रवाना हो जाएगी।
डीडीयू जंक्शन पर भी यह 10 मिनट पहले ही पहुंचकर रवाना होगी। इसी तरह कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, साहिबगंज इंटरसिटी, महानंदा, हावड़ा-अमृतसर, कुर्ला एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा, नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस एवं पलामू एक्सप्रेस समेत 29 ट्रेनों के समय में नई समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसी तरह पाटलिपुत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेन कामाख्या एसी एक्सप्रेस का समय भी बदला गया है।
Input : Dainik Jagran