बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान की तस्वीर बदलने जा रही है. अब गांधी मैदान पहले जैसा नहीं दिखेगा. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान जल्द ही नए रूप में दिखाई देगा. जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से गांधी मैदान को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन रोशनी लगाई जाएगी.

गांधी मैदान होगा जगमग

छोटे बड़े पेड़ से लेकर पूरे परिसर को जगमग किया जाएगा. ताकि लोग देर शाम तक परिवार के साथ आनंद ले सकें. आपको बता दें कि गांधी मैदान एक ऐसी जगह है जहां पर खास करके गर्मी के दिनों में लोग देर शाम तक रुकते हैं. लेकिन लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती थी. अब गांधी मैदान में जगमग रोशनी दिखाई देगी.

जगह-जगह होगी बैठने की व्यवस्था

पटना के गांधी मैदान में जगह जगह बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पाथवे पर भी रंगीन लाइट लगाए जाने की योजना है. पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि गांधी मैदान में एक ही कमी दिखती है. वो कमी यह है कि यहां आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. पेड़ों और परिसर में रंगीन लाइट लगा देने से गांधी मैदान की रात में खूबसूरती बढ़ जाएगी. पेड़ों पर लाल, पीला, हरा और बैंगनी लाइट लगाई जाएगी.

परिसर में जगह-जगह दूधिया लाइट भी लगाए जाने का काम किया जाएगा. ताकि शाम को लोग यहां परिवार के साथ आए और बैठ सकें. परिसर की दीवार को आकर्षक पेंटिंग से सजाया जाएगा. गांधी मैदान के पास के मकान मालिकों से भी कहा गया है कि इस एरिया को सुंदर बनाने में सहयोग करें.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.