बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में जो फैसले लिए गए हैं उसमें स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होने जा रहा है. पहले सरकार छात्रों को स्टूडंट क्रेडिट कार्ड दे रही थी. अब उन्हें लैपटॉप भी दिए जाएंगे. ये लैपटॉप उन उन छात्रों को मिलेंगे जो टेक्निकल पढ़ाई करेंगे. जो लैपटॉप स्टूडेंट्स को मिलेंगे उसका दाम 35 हजार तक होगा. वहीं छात्रों को जो क्रेडिट कार्ड बांटे जा रहे थे उसके नियमों में भी बदलाव हुआ है. मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में यह फैसले लिए गए.
बैठक में इन प्रमुख एजेंडों पर मुहर
- राज्य के 12 पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनेगा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल.
- 18 बॉयज और 16 गर्ल्स हॉस्टल के लिए 520 करोड़ मंजूर.
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा संशोधन, मिलेगा लैपटॉप.
- डीजल सब्सिडी मद में 300 करोड़ रुपए मंजूर.
- एनटीपीसी को करना है भुगतान.
- इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित होगा होस्टल.
- 12 बॉयज एंड नौ गर्ल्स हॉस्टल के 336 करोड़ रुपए मंजूर.
- फसल सहायता योजना में कम से कम 500 रुपए देने का हुआ प्रावधान.
- पूर्ववर्ती बिहार विद्युत बोर्ड के ऋण के बकाए की भुगतान के लिए 757 करोड़ मंजूर.
मंत्रिमंडल ने राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए किसानों के लिए डीजल अनुदान की रकम स्वीकृत की है. फिलहाल डीजल अनुदान मद में 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने किसानों को दी जाने वाली फसल सहायता योजना में बड़े बदलाव किए हैं. किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में अब कम से कम पांच सौ रुपये का मुआवजा निश्चित रूप से दिया जाएगा.
मंत्रिमंडल ने एक अन्य प्रस्ताव पर विमर्श के बाद प्रदेश के दस इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल स्थापित करने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही 12 पॉलिटेक्निक में भी लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास निर्माण की मंजूरी दी है. इस कार्य के लिए कुल 856 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
Input : Live Cities