विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए जिलाधिकारी के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की कई बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन, सुधार की दिशा में कोई खास पहल नहीं दिखाई दे रही। भिखनपुरा विद्युत पावर सब स्टेशन के टाउन थर्ड फीडर इलाके में बिजली की स्थिति बेहद खराब हो गई है। इलाके के दर्जनों गांवों में सही तरीके से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। इधर 24 घंटे से बिजली नहीं मिलने से लोगों के बीच हाहाकार मचा है। विद्युत अधिकारी बारिश के कारण लाइन में पेड़ की डाल सटने से फॉल्ट आने की बात बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इस इलाके में इस तरह की समस्या काफी दिनों से हो रही है। कोई वरीय विद्युत अधिकारी ठोस उपाय के लिए रुचि नहीं ले रहे। इलाके के लोगों का कहना है कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। पानी की भी समस्या बनी है। विद्युत अधिकारी के अनुसार बुधवार को शाम तक 80 प्रतिशत इलाके की बिजली ठीक कर दी गई। 20 फीसद गांवों के उपभोक्ता देर रात तक फॉल्ट में पड़े रहे। दैनिक जागरण के जारी वाट्सऐप नंबर पर बिजली की लगातार समस्याएं लोग बता रहे हैं। फोन करने पर कॉल सेंटरों से कार्रवाई नहीं हो रही। विद्युत अधिकारी न फोन उठाते और न शिकायत पर ही ध्यान दिया जा रहा है।

बरूराज में ट्रांसफॉर्मर जला: मोतीपुर प्रखंड के बरूराज गांव में मंगलवार की रात ट्रांसफॉर्मर जलने से इलाके के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। 20 घंटे बाद बुधवार की शाम तक इसे बदलने की दिशा में सुगबुगाहट तक नहीं दिखाई दी। अतरदह आनंद मार्ग मोहल्ले में पोल की कमजोर अर्थिग से लो वोल्टेज की समस्या बनी है। मोहल्ले के अनिल कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा ने विद्युत अधिकारियों से शिकायत की है। साहेबगंज के गौड़ा गांव में कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी है। उक्त गांव के सुनील कुमार ने बताया कि पिछले साल विद्युत कैंप में कनेक्शन के लिए आवेदन दिया, लेकिन अब तक नहीं लगाया गया। पारू के सरमस्तपुर में छोटा ट्रांसफॉर्मर प्रतिदिन खराब हो रहा है। सत्येंद्र कुमार ने इसकी शिकायत भी की है। बोचहां के नरमा सहित आसपास के गांव में अविनाश कुमार झा ने लो वोल्टेज की समस्या बताई।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.