देशभर के सुंदर व आकर्षक स्टेशनों में बिहार के भी दो स्टेशनों को रेलवे ने शामिल किया है। रेलवे की ओर से जारी सुंदर स्टेशनों पर बने वीडियो में मधुबनी व दानापुर स्टेशन को भी प्रमुखता दी गई है। ये दोनों स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं। देशभर से इस तरह के कुल आठ स्टेशनों का चयन किया गया है।

मंगलवार की देर रात इस वीडियो को खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जारी किया है। वीडियो में मधुबनी स्टेशन को खास तवज्जो दी गई है। वीडियो की शुरुआत (इंटरफेस) ही इस स्टेशन पर उकेरी गई मधुबनी पेंटिंग से होती है। एक मिनट दो सेकेंड के वीडियो में दो बार से अधिक स्टेशन पर बनी मधुबनी पेंटिंग को दिखाया गया है। वीडियो में कलाकृतियों से सजे कुल आठ स्टेशनों को शामिल किया गया है।

इसमें पहले नंबर पर मधुबनी स्टेशन ही है। इसके बाद क्रमश: इंदौर, गांधीधाम, रणथम्भौर, दानापुर, सवाई माधोपुर, चंद्रपुर व बल्हारशाह स्टेशन को जगह दी गई है। इस वीडियो को अबतक 8176 बार देखा जा चुका है।

Pic by Rishi Raj

Input : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.