बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना का असर आम बजट 2019 में भी दिखाई दिया। केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार की इस योजनाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना की बात कही।

नीतीश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ‘हर घर जल’ योजना पर पर बिहार में पहले से ही काम किया जा रहा है। इसी योजना की तर्ज पर अब केंद्र सरकार ने भी नई योजना की घोषणा की है। बता दें हर घर नल जल योजना नीतीश सरकार के ‘सात निश्चय’ योजना में से एक है। बिहार सरकार ने 2019 दिसंबर तक राज्य के ‘हर घर जल’ पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार 2024 तक ‘हर घर जल’ के लक्ष्य पर काम कर रही है। जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा। इस योजना से गांवों के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

बता दें आम बजट को लेकर इस बार बिहार के लिए कोई भी विशेष योजना की घोषणा नहीं की गई है। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने आम बजट में बिहार को नजरअंदाज किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था। बिहार को केंद्र सरकार ठगने का काम कर रही है।

Input : Live Bihar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.