मौसम में बदलाव ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम (एईएस) से राहत दी है। एसकेएमसीएच में शुक्रवार को इससे पीडि़त कोई नया बच्चा भर्ती नहीं हुआ। किसी के मौत की भी सूचना नहीं है। हालांकि गुरुवार को पीआइसीयू में भर्ती एईएस पीडि़त दो बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं तीन नए मरीज भर्ती हुए थे।
पीआइसीयू में छह बच्चों का चल रहा इलाज
एसकेएमसीएच की पीआइसीयू में पूर्व से भर्ती छह बच्चों का इलाज चल रहा है। इसमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि इस वर्ष अब तक 452 बच्चे इलाज के लिए यहां पहुंचे। जिसमें 300 स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। वहीं 14 बच्चों को अवलोकनार्थ शिशु वार्ड-2 में भर्ती रखा गया है। 119 मासूमों को नहीं बचाया जा सका।
दिल्ली से पहुंची चिकित्सकों की टीम अब लौटने की तैयारी में
एसकेएमसीएच में केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों से पहुंचे शिशु रोग विशेषज्ञों एवं पारामेडिकल कर्मियों की दूसरी टीम के सदस्य भी अब लौटने की तैयारी में हैं। इस टीम में 10 चिकित्सक एवं पांच पारामेडिकल कर्मी शामिल हैं। एसकेएमसीएच के चिकित्सकों के साथ यह टीम पीआइसीयू में भर्ती बच्चों की देखरेख में तैनात है।
Input : Dainik Jagran