समस्तीपुर मंडल के बैरगनिया-  कुंदवा चैनपुर रेलखंड पर बाढ का पानी आ जाने के कारण इस रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन 13-7-17 के 03.12 बजे से अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।फलस्वरूप इस रेल खंड  पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का  मार्ग  परिवर्तन , आंशिक रूप से समापन तथा परिचालन तथा रद किया गया है….

इन ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन

दिनांक 12-7-19 को खुलने वाली रक्सौल- आनंद विहार एक्स.  रक्सौल-  सीतामढ़ी-  मुजफ्फरपुर के स्थान पर रक्सौल – सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर रक्सौल – सुगौली मुजफ्फरपुर -के रास्ते चलेगी

2. दिनांक  13 -7-19 को खुलने वाली  गाड़ी संख्या 22551 दरभंगा – जालंधर सिटी एक्स.  दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल -सगौली -पनियावा के स्थान पर  दरभंगा-  समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-  सगौली- पनियावा  के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों का किया गया है आंशिक रूप से समापन

1. दिनांक 12-7-19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या  75227 दरभंगा – रक्सौल सवारी गाड़ी बैरगनिया में आंशिक रूप से समाप्त होगी तथा खाली रेक सीतामढ़ी को वापस जाएगी तथा सीतामढ़ी से दिनांक 13- 7- 19 को 75228 सीतामढ़ी- दरभंगा सवारी गाड़ी बनकर खुलेगी ।

2. गाड़ी संख्या 75225 समस्तीपुर -रक्सौल सवारी गाड़ी  सीतामढ़ी में आंशिक रूप से समाप्त होगी तथा वहीं से खुलेगी।

आंशिक रूप से खुलने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 13 -7- 19

खुलने वाली गाड़ी संख्या 

75228 रक्सौल-  दरभंगा सवारी गाड़ी सीतामढ़ी से आंशिक रूप से प्रारंभ होगी।

जो ट्रेनें रहेंगी रद वो हैं

1.  दिनांक 13 -7-  19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 75215 तथा 75216 रक्सौल -पाटलिपुत्र – रक्सौल रद रहेगी।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.