प्रखंड क्षेत्र की शिवदाहां, बरूआरी, बलौरनिधि, लदौर व जमालपुर कोदई पंचायत में बाढ़ का पानी फैल गया है। बागमती समेत छोटी नदियां उफान पर है। शिवदानी पंचायत के महेशवाड़ा, बठवाड़ा, तेजौल के दर्जनो घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। आधा दर्जन गांव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है। शिवदाहा निवासी लोहा सिंह ने बताया कि शिवदाहा-बरूआरी मुख्य मार्ग पर लगभग दो किलोमीटर में बाढ़ का पानी का बहाव होने से आवागमन बंद हो गया है। शिवदाहा रामजानकी मंदिर के समीप लगभग दो फीट पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है। बरैल बनकट्टा के समीप पीडब्ल्यूडी सड़क बजरंगबली चौक पर पानी का बहाव लगभग तीन फीट हो गया है। जहांगीरपुर, बठवाड़ा, महेशवाड़ा, बरैल के दर्जनो घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बरैल में पानी भरने से दुकानें बंद हो गईं हैं। लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहें हैं। शिवदाहा बरैल के कुमरटोली में सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में हैं। बठवाड़ा के एक दर्जन से अधिक घर भी बाढ़ के घेरे में हैं।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.